देवघर (DEOGHAR) : देवघर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव के कारण खिलाड़ी गुमनाम हो जाते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को न सिर्फ मंच प्रदान करने बल्कि उनका नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने का बीड़ा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील खवाड़े ने उठाया है. अब प्रतिभावान खिलाड़ियों के आड़े कभी आर्थिक या अन्य परेशानियां नहीं आएंगी. इसी उद्देश्य से आज से महेशमारा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 11 और ओपन वर्ग में हो रही है. जिसमें जिले भर के सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि इस प्रतियोगिता में न सिर्फ प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि पहले 10 रैंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा. सुनील खवाड़े ने बताया कि इस बार झारखंड के वीर सपूतों के नाम पर दो विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे. महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को फुलो झानो पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जबकि पुरुष वर्ग को भगवान बिरसा मुंडा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.सुनील खवाड़े ने कहा कि खेल संघ का उद्देश्य खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम स्थापित कराना है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा