टीएनपी डेस्क: जब से रील्स  बनाने का ट्रेंड आया लोगों के सर पर इसका खुमार चढ़ गया. खुमार भी ऐसा चढ़ा कि लोग बिना अपनी जान की परवाह किए रील बनाने लगे. ऐसे कई घटनाएं सामने आई है जिसमें रील्स के चक्कर में लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया या कई बार तो उन्हें अपनी जान भी गवानी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद भी लोग ना तो सतर्क हुई और ना ही सावधान. ताजा मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आया है. जहां रील्स  बनाने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ती है.  यह जानते हैं पूरा मामला....

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी मणिकर्णिका घाट की है. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला अपने परिवार के साथ घूमने आई थी इसी बीच गंगा घाट किनारे महिला रिल्स  बना रही थी लेकिन तभी पानी का तेज बहाव आया और महिला का संतुलन बिगड़ गया. महिला का पैर फैसला और वह नदी की तेज धार में देखते ही देखते समा गई. महिला की छोटी बच्ची घाट पर खड़े होकर मम्मी मम्मी चिल्लाते रही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन भी शुरू की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला. 

जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने शुरू कर दी. एक ने लिखा अभी भी रील्स बनाने वालों में कोई कमी नहीं आने वाली... दूसरे ने लिखा रील्स पर सरकार को बैन लगा देना चाहिए खासकर सार्वजनिक जगहों पर... तो एक ने लिखा रील्स वालों के साथ ऐसा होना अच्छा लगता है.