TNPDESK: तमिलनाडु में राजनीतिक रैली के दौरान हुए हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया. एक नेता के भाषण सुनने के दौरान इतनी अधिक भीड़ पहुंची की 39 लोगों की जान चली गई. कई ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे है. ऐसे में अब सवाल है कि आखिर कौन है विजय जिसे सुनने इतने अधिक लोग पहुँच गए. आखिर यह किस तरह की रैली थी.अचानक फिर भीड़ भगदड़ में कैसे तब्दील हो गई.
सबसे पहले यह जान लीजिए की विजय कौन है. विजय को लोग तमिलनाडु में थालापती विजय के नाम से भी जानते है. इनका पूरा जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. साउथ में एक बड़े एक्टर है.साथ ही अब खुद की एक राजनीतिक दल बना कर चुनावी तैयारी में जुटे है. विजय ने एक राजनीतिक दल भी बनाया है. जिसका जाम TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) रखा है. हाल में अपनी फिल्म के साथ साथ पॉलिटिकल पार्टी को भी बढ़ाने में लगे है.
विजय का क्रेज सिर्फ तमिलनाडु नहीं बल्कि देश के हर कोने में है. कई हिट फिल्म दे चुके है. यही वजह है कि अब राजनीतिक में अपनी इस कमाई को भँजाने में लगे है. कई रैली कर जनता से सीधा संवाद कर रहे है. शनिवार को भी करूर में एक रैली कर रहे थे. रैली में भीड़ इस कद्र पहुंची की पुलिस के कंट्रोल से सब कुछ बहार हो गया. बताया जाता है कि बीच सड़क पर कार्यक्रम चल रहा था. विजय का भाषण शुरू होते ही भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया.
जिसके बाद भगड़ग शुरू हुई. जिसमें 39 लोगों की जान चली गई. 100 से अधिक घायल हो गए.रैली में माहौल बिगड़ता देख विजय ने भाषण को रोका लोगों से अपील की. लेकिन तब तक देर हो गई. लोग एक दूसरे पर चढ़ कर भाग रहे थे. आखिर में जब सब शांत हुए तो सड़क पर लाश दिखाई दे रही थी. रैली मातम में तब्दील हो गई. अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई. खुद विजय अस्पताल पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.
इस पूरे मामले में तमीलनाडु सरकार ने भी अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है. आखिर भीड़ बेकाबू कैसे हुई है. हलाकी इस मामले में अब SIT या सीबीआई से जांच की मांग भी उठने लगी है. जिससे पूरे हादसे की सच्चाई सामने आसके.

Recent Comments