टीएनपी डेस्क - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के प्रवास पर हैं. वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले उस घटना की जानकारी अधिकारियों से ली जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. गैंगरेप की घटना के बारे में प्रधानमंत्री ने प्रमंडलीय आयुक्त जिला, कलेक्टर और एसपी को तलब किया.एयरपोर्ट पर ही उतरने के साथ प्रधानमंत्री ने गैंगरेप की घटना पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली.
वाराणसी प्रशासन ने प्रधानमंत्री को क्या दी जानकारी
मालूम हो कि पिछले दिनों एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमें 23 दरिंदों ने 19 साल की लड़की के साथ 6 दिन तक गैंगरेप किया. इस मामले का जब खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं. इसलिए भी यह मामला ज्यादा सुर्खियों में आ गया. प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों को कहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द से शिनाख्त करके पकड़ा जाए पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बताया जा रहा है कि कुल 23 लोगों ने इस लड़की के साथ दुष्कर्म किया. अलग-अलग होटल में 6 दिनों तक गैंगरेप होता रहा. पुलिस ने बताया है कि पीड़िता ठीक है. पुलिस के लोग परिवार के संपर्क में हैं. इधर पीड़ित के परिजन मीडिया से बात करने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.
Recent Comments