बाढ़(BARH):इंसान की हिम्मत और सूझबूझ संकट के समय कैसे जान बचा सकती है, इसका अनोखा उदाहरण सामने आया है बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड स्थित फतेहपुर पंचायत के जितन बीघा गांव से. यहां एक महिला को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि सांप को पकड़कर अस्पताल तक ले आई.
महिला ने घबराने के बजाये हिम्मत से लिया काम
घटना के अनुसार, पूनम देवी अपने मवेशियों को चारा दे रही थी, तभी अचानक एक सांप ने उन्हें डंस लिया.घबराने की बजाय पूनम देवी ने बहादुरी दिखाते हुए उस सांप को किसी तरह एक डिब्बे में बंद कर लिया और अपने परिजनों के साथ सीधे अनुमंडल अस्पताल पहुँच गई.
सांप के साथ महिला को देख हैरान रह गए डॉक्टर
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला की साहसिकता की प्रशंसा की और तत्काल इलाज शुरू कर दिया.डॉक्टरों के अनुसार, ज़िंदा सांप को देखकर उसकी प्रजाति की पहचान करना आसान हो गया, जिससे सही एंटी वेनम दवा चुनने में कोई देर नहीं हुई.
डॉक्टर ने भी महिला की तारीफ की
डॉ. राजेश कुमार, जो मौके पर मौजूद थे ने बताया कि आमतौर पर मरीज बताने की स्थिति में नहीं होता कि किस तरह के सांप ने काटा है, लेकिन इस मामले में सांप को साथ लाने से सही इलाज संभव हो सका.यह बहुत ही समझदारी भरा कदम था.फिलहाल पूनम देवी की स्थिति स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.गांव में इस घटना के बाद महिला की बहादुरी की चर्चा हो रही है, और लोग इसे एक मिसाल के रूप में देख रहे है.
Recent Comments