टीएनपी डेस्क: हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं तो फिर टेलीकॉम कंपनियां आपको ईयरली प्लान यानी की सालाना रिचार्ज प्लान की सुविधा भी देती है. जिससे आप एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. इतना ही नहीं, इन ईयरली प्लान में टेलीकॉम कंपनियां कई सारे बेनेफिट्स भी देती है. महीने के रिचार्ज के हिसाब से आपको ईयरली प्लान ज्यादा सस्ते पड़ेंगे.

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel और JIO दोनों ही अपने-अपने ग्राहकों के लिए ईयरली प्लान की सुविधा देते हैं. Airtel और JIO दोनों ही अपने यूजर्स को 3599 रुपये का ईयरली प्लान ऑफर करती है. दोनों के रिचार्ज प्लांस में अलग-अलग बेनेफिट्स भी मिलते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे की Airtel या फिर Jio किसका ईयरली प्लान ज्यादा अच्छा है और किसमें ज्यादा बेनेफिट्स आपको मिलेंगे.

JIO ईयरली प्लान

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी JIO की बात करें तो रिलायंस जिओ अपने यूजर्स को 3,599 रुपये का ईयरली प्लान दे रही है. JIO के 3,599 रुपये वाले ईयरली प्लान में यूजर्स को 365 दिन यानी पूरे साल की वैलिडिटी मिलेगी. पूरे साल भर जिओ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. डेटा की बात करें तो जिओ अपने ग्राहकों को पूरे साल भर के इस रिचार्ज प्लान में कुल 912.5 GB डेटा देता है. जिससे यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब 2.5GB डेटा मिलेगा. वहीं, 5G सपोर्ट स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा नॉर्मल रिचार्ज प्लान की तरह रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा भी यूजर्स उठा सकेंगे.

अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो जिओ अपने ग्राहकों को 3,599 रुपये वाले ईयरली प्लान में पूरे साल भर यूजर्स JIOTV और JIO Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं.

एयरटेल का ईयरली प्लान

JIO की तरह Airtel भी अपने यूजर्स को 3,599 रुपये वाला ईयरली प्लान ऑफर करता है. इसमें भी JIO की तरह Airtel यूजर्स को पूरे साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और रोजाना के फ्री 100 SMS भी मिलेंगे. हालांकि, Airtel के इस प्लान में JIO की तरह ग्राहकों को 2.5GB डेटा नहीं मिलेगा. Airtel यूजर्स इस प्लान में रोजाना सिर्फ 2GB डेटा का ही फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, 5G सपोर्ट स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Airtel यूजर्स को Airtel Xstream Play का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जिसमें यूजर्स मूवीज, वेब सीरीज से लेकर लाइव टीवी देख फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स विंक म्यूजिक, फास्टैग पर कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और अपोलो 24×7 सर्कल जैसे अन्य बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे में देखा जाए तो 5G सपोर्ट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एयरटेल और जिओ दोनों के ही प्लांस बेहतर हैं. लेकिन जिन यूजर्स का स्मार्टफोन 5G सपोर्ट वाला नहीं है उनके लिए फिर जिओ का प्लान ही ठीक है. क्योंकि, एयरटेल के मुकाबले जिओ अपने यूजर्स को डेली डेटा ज्यादा दे रहा है.