टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड आंदोलन के महानायक व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हो गया. गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार (5 अगस्त) को दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव नेमरा में बड़का नाला के पास किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा. उनके छोटे पुत्र बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. नेमरा गाँव के मुखिया जीत लाल टुडू और राज्य मंत्री फागू बेसरा ने यह जानकारी दी है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
अंतिम दर्शन के लिए शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, वहां से फिर विधानसभा ले जाया जाएगा. उसके बाद शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार (4 अगस्त) की सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे.
Recent Comments