चाईबासा (CHAIBASA): राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि कर 4 गुणा तक अधिक टैक्स लिए से कोल्हान के लोगों मेंभारी नाराजगी है. सरकार द्वारा सर्किल रेट के हिसाब से टैक्स की राशि की वसूली को लेकर कवायद शुरू की जा रही है. ऐसे में गरीब एवं मध्यम वर्गीय तबके के लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
राज्य में घपले घोटाले को लेकर नए कीर्तिमान हो रहे स्थापित
समाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने कहा कि कुछ माह पूर्व ही लोग कोरोना काल से बाहर निकल पाए हैं. ऐसे में होल्डिंग टैक्स धारकों के सिर पर बल पड़ने लगा है. पूर्व से ही गरीब और मध्यम तबके के लोग स्कूल फीस, बढ़ते खाद्यान्न मूल्यों, व अन्य प्रकार के टैक्स त्राहिमाम कर रहा है जिसके कारण होल्डिंग टैक्स में वृद्धि से जनता की कमर टूट जाएगी. साथ ही कहा कि एक और राज्य में घपले घोटाले को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है, वहीं विभिन्न प्रकार के टैक्स वृद्धि को लेकर यही स्थिति रही तो भी राज्य में आने वाले दिनों में इसमें भी नए कीर्तिमान स्थापित हो सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर सरकार से होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को वापस लेने की मांग की जाएगी.
रिपोर्ट: चाईबासा
Recent Comments