जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक और 2028 में लॉस एंजल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने स्पोर्ट क्लाइंबिंग के विकास के लिए जमशेदपुर में कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर चाणक्य चौधरी, चेयरमैन, टीएसएएफ और वाइस प्रेसिडेट कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील और उज्ज्वल चक्रवर्ती, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेसीएपीसीपीएल ने हस्ताक्षर किए है. बता दें कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में बोल्डरिंग वॉल, टीएसएएफ कार्यालय के सामने आयोजित हस्ताक्षर समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों, अकादमी के कैडेटों और मस्ती की पाठशाला और ग्रासरूट सेंटर्स के बच्चों ने भी भाग लिया है.

यह भी पढ़ें:

चुनाव आयोग ने की सरकार से अपील, एक प्रत्याशी के एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने को करें बैन

देश में TSAF ने स्पोर्टस क्लाइंबिग में निभाई भूमिका

दोनों संगठन ने टीएसएएफ सेपोर्ट क्लाइंबिग अकादमी के नवोदित एथलीटों की प्रतीभा  को निखारने, ग्रास रुट स्तर पर केंदों को विकसित करने और विदेशों में प्रदर्शन को अवसर और फीडर सेंटर पर मॉडयूलर क्लाइंबिंग वॉल्स की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है. TSAF ने स्पोर्टस क्लाइंबिग के विकास में अहम भूमिका निभाई है. स्पोर्ट क्लाइंबिंग को अधिक सुलभ और व्यापक बनाकर, यह स्थानीय समुदायों के बच्चों, विशेष रिप से पिछडें, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा के विकास के लिए एक अन्य स्थान होगा.  जेसीएपीसीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर, उज्ज्वल चक्रवर्ती ने कहा, “हमारी सीएसआर पहल के एक हिस्से के रूप में हम वंचित पृष्ठभूमि से जमीनी स्तर की प्रतिभा के विकास के लिए क्लाइंबिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना चाहते हैं, खासकर मस्ती की पाठशाला से, जिसके साथ जेसीएपीसीपीएल 2021 से जुड़ा हुआ है. इनमें से 8 से अधिक एथलीटों ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पिछले संस्करणों में भाग लिया है. और उनकी नजर 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक और 2028 में लॉस एंजल्स में होने वाले ओलंपिक और 2028 में लॉस एंजल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों पर है. पिपला, तुमुंग, डिमना, राजनगर, परसुडीह, बागुनहातु और टिनप्लेट में हैं। फिलहाल अकादमी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर