हजारीबाग (HAZARIBAG): राज्य के शिक्षा मत्री जगरनाथ महतो इन दिनों क्षेत्र भ्रमण पर हैं और लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग का हाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में आज मंत्री जगरनाथ महतो हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विभाग के क्रियाकलाप से बहुत संतुष्ट नहीं हूं. उन्होंने अपने पदाधिकारियों को एक महीने का समय दिया है और चीजों में सुधार करने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 26000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं आने वाले समय में 60,000 और शिक्षकों का पद सृजित कर बहाली किया जाएगा. इससे शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को हम दूर कर पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

राज्य सरकार बताए विधायक ढुल्लू के खिलाफ कितने मामले - हाईकोर्ट

जल्द होगी शिक्षा विभाग में बंफर नौकरी

निश्चित रूप से एक तरफ भले ही शिक्षा मंत्री बैठक से असंतुष्ट नजर आए लेकिन दूसरी ओर उन्होंने खुशखबरी भी दी कि आने वाले समय में शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी होगी. बताते चलें कि राज्य की हेमंत सरकार ने अपने तमाम मंत्रियों को क्षेत्र में जाकर अपने विभाग के क्रियाकलाप को जानने और उसे बेहतर बनाने का निर्देश जारी किया है. इसी उद्देश्य से मंत्री जगरनाथ महतो आज हजारीबाग पहुंचे थे.

रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग