रांची (RANCHI):  देवघर में पिछले दिनों सिविल कोर्ट परिसर में एक कैदी की हत्या के मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए देवघर के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के पत्र को आधार बनाते हुए इसे जनहित याचिका में तब्दील किया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति पर तल्ख टिप्पणी की है.

यह भी पढ़ें:

देवघर जैसी अनहोनी न हो, DUMKA SP ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा का लिया जायज़ा

सरकार ने मांगी पूरी रिपोर्ट

कोर्ट परिसर में हुई घटना पर मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. देवघर सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट कराने का भी आदेश दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश ने अपनी टिप्पणी में कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति एकदम लचर हो गई है. प्रत्येक दिन हत्या हो रही है. मासूमों की हथौड़े से मारकर हत्या की जा रही है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था संधारण ने विफल रही है. कोर्ट की ओर से की गई गंभीर टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. देवघर सिविल कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को निर्धारित की गई है.सरकार को पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.