दुमका (DUMKA): दुमका में पेट्रोल कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नया मामला सुर्खियों में आ गया है. दो दिन पहले यानी 2 सितंबर को विश्वविद्यालय ओपी के श्रीअमड़ा गांव में पेड़ से लटका एक नाबालिग युवती का शव बरामद किया गया. उस वक्त उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. लेकिन जब उसकी पहचान हुई तो पता तला कि वह रानीश्वर थाना क्षेत्र की निवासी है. घटना के बाद भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मृतिका के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

आरोपी लगातार करता रहा पीड़िता का शोषण

बाबूलाल मरांडी पीड़ित परिवार से मिले और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण पीड़िता अपनी मौसी के घर में रहकर एक राज मिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करती थी. उस राज मिस्त्री ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर हंसाया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब पानी सर के ऊपर से निकल गया और पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव डालना शुरू किया तो परेशान होकर आरोपी ने हत्या करने की योजना बनाई. जिसके तहत उसे मार कर फंदे से लटका दिया. बाबूलाल मरांडी का कहना है की मासूम गांव वालों तक को इस बात की जानकारी है कि जब कोई वाक्य में आत्महत्या करता है, तो उसकी जीभ बाहर आ जाती है.  लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. जो इस बात का सबूत है कि पीड़िता के साथ जरूर ही कुछ अनहोनी हुई है.

पीड़ित परिवार की मांगे पूरी करने में विफल रही है सरकार - बाबूलाल मरांडी

पुलिस और प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण देते हुए बाबूलाल ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीण जब थाना पहुंचे तो इनके साथ भी बदसलूकी की गई. इसके साथ ही पीड़िता को आनन-फानन में गांव वालों की गैरमौजूदगी में दफना दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार कि कुछ मांगे हैं जिन्हें सरकार पूरा करने में विफल रही है.

सरकार पर साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस सरकार की नाकामी को छुपाने में उनकी मदद कर रही है अगर सरकार इन अपराधों के खिलाफ सजग और सतर्क रहती तो झारखंड की बेटियों के साथ ऐसा जघन्य अपराध नहीं होता. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले को एनआईए को सौंपने की मांग की है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका