देवघर (DEOGHAR): बाबा नगरी में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई. यह बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन और 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर की गई थी. आपको ये भी बता दें कि 13 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम ने कोरोना गाइडलान्स का पालन करने की अपील की.

ये भी देखें- PM का देवघर दौरा : बाबानगरी पहुंचे सीएम , राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, श्रावणी मेला की भी समीक्षा

इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रभारी मुख्य सचिव, डीजीपी सहित संबंधित विभाग के सचिव और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के देवघर दौरा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, श्रावणी मेला की भी तैयारी अंतिम चरण में की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी मेला में सरकार द्वारा बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करे और पूजा अर्चना करें. गौरतलब है कि 13 जुलाई को श्रावणी मेला का मुख्यमंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगे.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर