रांची (RANCHI): जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर टिकट की दरों की आज घोषणा कर दी गयी है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दरों की घोषणा करते हुए बताया कि टिकट काउंटर से और ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं. इस वनडे मुकाबले की टिकट 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर (3 दिन) तक जेएससीए स्टेडियम की पश्चिमी ओर बने काउंटर से बिक्री की जायेगी. टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी. बीच में दोपहर एक बजे से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. एक व्यक्ति केवल तीन टिकट ही खरीद सकता है. टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
अगर आप रांची में वन डे मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टिकट की रेट भी जान लीजिए

Recent Comments
Fulsay
2 years agoHj