रांची(RANCHI): राज्य में जल्दी ही हजारों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है. दरअसल, इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (School Education & Literacy Department) ने जिलों को दिशा निर्देश भेजा है. बता दें कि राज्य में प्रथम चरण में 25996 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जिसके लिए जिलों से प्रस्ताव मांगा गया है.
विभाग की ओर से जिलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20825 व स्नातक प्रशिक्षित 29175 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. इनमें से 25996 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिलों से अधियाचना देने को कहा गया है. इसके अलावा जिलों को 50 हजार पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से आरक्षण रोस्टर क्लियर होने व अधियाचना प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) को भेजी जायेगी.
पहले के भी 17446 पदों को किया गया समाहित
बता दें कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अब सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी. पूर्व के सहायक शिक्षक के 17446 पद अब सहायक आचार्य में समाहित कर दिया गया है.
किस कक्षा के लिए कितने शिक्षक की होगी भर्ती
बता दें कि कक्षा एक से पांच में 20825 और कक्षा छह से आठ में 29175 पदों पर शिक्षक की भर्ती होगी. शिक्षा विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए कितने पद होंगे इसकी जानकारी भी उपलब्ध करा दी है, जिलों को कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए अलग-अलग पदों की जानकारी दी गयी है.
किस जिले में कितने शिक्षक की होगी भर्ती
जिला कक्षा 01 से 05 कक्षा 06 से 08
कोडरमा 213 316
गढवा 441 521
गिरीडीह 977 1361
गुमला 409 630
चतरा 958 779
जामताड़ा 333 476
दुमका 730 932
देवघर 627 725
गोड्डा 464 597
धनबाद 517 588
पलामू 795 1608
पश्चिमी सिंहभूम 637 735
पूर्वी सिंहभूम 479 630
बोकारो 470 498
रांची 617 818
लातेहार 341 469
लोहरदगा 168 232
सराइकेला खरसावां 457 704
साहिबगंज 392 523
सिमडेगा 246 347
हजारीबाग 436 548
रामगढ़ 188 232
पाकुड़ 308 409
खूंटी 252 323
दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षक की होगी नियुक्ति
राज्य में 50 हजार शिक्षकों के पद में से दूसरे चरण में लगभग 24 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद दूसरे चरण की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.
Recent Comments