दुमका (DUMKA): दुमका में लगातार हो रही महिला अत्याचार की घटना को लेकर पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है. चाहे पेट्रोल कांड का मामला हो या ताजा मामला एक युवती की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का. पुलिस हमेशा मीडिया से बचते नजर आयी. पेट्रोल कांड के बाद कल जब यह मामला सामने आया तो दिन भर प्रयास करने के बावजूद पुलिस पदाधिकारी मीडिया के सामने नहीं आए, लेकिन आज नगर थाना में बैठे एसपी ने मीडिया से बात की और घटना की जानकारी दी. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतिका के गर्भवती होने के सवाल पर उन्होंने कहा यह जांच का विषय है. वही बार-बार पूछे जाने के बावजूद उन्होंने आरोपी का नाम नहीं बताया. हां इतना जरूर कहा कि वह मूल रूप से दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और विश्वविद्यालय ओपी के श्री अमरा में किराए के मकान में रहता था.
यह भी पढ़ें:
क्या है मामला
तालझारी थाना क्षेत्र में 31 अगस्त को एक महिला की जली हुई अवस्था में शव बरामद हो गया. बीते दिन उसकी पहचान हुई. मृतका रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. मामला इतना गंभीर है कि पुलिस भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और गर्भवती होने के बाद उसकी हत्या कर पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया. सूत्र यह भी बताते हैं कि इस मामले में पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया है. लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments