टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने फिर से नया कीर्तिमान हासिल किया है. दरअसल, फ़िनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स में उन्होंने 89.30 मीटर का थ्रो फेंक कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंक कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, 89.30 मीटर थ्रो करने के बाद भी वे इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फिनलैंड के हेलांडेर ने 89.93 मीटर थ्रो फेंककर गोल्ड जीता.     

ये भी पढ़ें:

खेलो इंडिया में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा करेगा सम्मानित, लड़कियों की संख्या अधिक

टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहले बार टूर्नामेंट में नीरज ले रहे थे हिस्सा

बता दें कि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे. नीरज ने अपने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो किया, इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 89.30 का थ्रो किया, मगर, उनका तीसरा, चौथा और पांचवा प्रयास अमान्य करार दे दिया गया. जैवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वे एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है. इसी ओलिंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, जिसे उन्होंने अब खुद ही तोड़ दिया है.