टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का फिर से जादू चला है. उन्होंने फिर से गोल्ड मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया है. टोक्यो ओलिंपिक के बाद नीरज ने ये पहला गोल्ड मेडल जीता है. दरअसल, फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स चल रहा है. इसी में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका. इस गेम्स में भाग ले रहे नीरज का कोई भी प्रतिद्वंदी उनके जीतना भाला नहीं फेंक सका.

ये भी पढ़ें:

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फेंका 89.30 मीटर का थ्रो

उन्होंने पहली बारी में ही 86.69 मीटर दूर भाला फेंक दिया. इसके बाद नीरज ने अपनी बची दोनों बारियों को फाउल में बदल दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके नाम के आगे छोटा स्कोर ना आए. बता दें कि पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. नीरज के सामने इस मुकाबले में 24 वर्षीय एंडरसन पीटर्स थे, एंडरसन पीटर्स ने इससे पहले इसी साल दो बार 90 मीटर से भी ज्यादा दूर तक भाला फेंका है, मगर, इस मुकाबले में नीरज के आगे उनका ये कमाल नहीं चल पाया.   

चोटिल होने से बचे नीरज चोपड़ा  

नीरज ने इस गेम में भले ही गोल्ड मेडल जीत लिया, मगर उनके लिए ये मुकाबला आसान नहीं था. वे इस मुकाबले में चोटिल होते-होते भी बचे. दरअसल, इस पूरे ईवेंट के दौरान बारिश हो रही थी. इससे चारों ओर फिसलन हो गई थी. इसी फिसलन पर भाला फेंकने के दौरान नीरज चोपड़ा भी फिसल कर वहीं गिर पड़े. गनीमत रही कि इसके बाद नीरज डगमगाए नहीं और उन्होंने इस मुकाबले को जीत लिया.