सिमडेगा(SIMDEGA): इंग्लैंड में आज से आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम भी शामिल है. इस टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी शामिल हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मैच कल यानी शुक्रवार को घाना के साथ है. झारखंड की 3 खिलाड़ियों में से टीम में शामिल करगागुड़ी सिमडेगा के संगीता कुमारी की परिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. संगीता के घर में  5 बहन, 1 भाई और माता-पिता हैं, जिनका जीवन यापन किसी तरह के खेती बाड़ी या मजदूरी कर होता है. पिछले वर्ष संगीता को तृतीय श्रेणी में रेलवे में नौकरी मिली है, जिससे ही अब परिवार का खर्च और बहनों की पढ़ाई हो रही है.

हॉकी झारखंड ने दिया टीवी

दरअसल, जैसे ही राष्ट्रमंडल खेल में संगीता के भाग लेने की जानकारी मिली तो कई मीडियाकर्मी वहां पहुंचे और उसकी पारिवारिक स्थिति आवागमन की सुविधाएं इत्यादि की खबर बनाएं.  साथ ही संगीता के घर में उसके मैच देखने के लिए टीवी नहीं है, उसको प्राथमिकता से The News Post ने दिखाया. इस खबर को पढ़ने के बाद हॉकी झारखंड के अध्यक्ष मौलाना सिंह ने संगीता का मैच देखने के लिए उनके घरवालों के लिए टीवी खरीद कर भेजा. उन्होंने कहा कि मैं पिछले वर्ष संगीता का घर गया था, वास्तव में वह आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर परिवार की सदस्य है. घर तक जाने के लिए कच्ची सड़क और घर भी कच्चा है, पिछले वर्ष हमलोगों ने उसे गैस चूल्हा भी दिया था.

ये भी देखें:

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले लवलीना बोर्गोहेन मानसिक रूप से परेशान, कोच को नहीं दी गई एंट्री

संगीता ने गांव में किया था हॉकी का वितरण

हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबे ने कहा कि संगीता आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सदस्य है. अभी पिछले वर्ष निश्चित रूप से उसे नौकरी मिली है, लेकिन वह सबसे पहले अपने भाई बहनों को पढ़ाई और उनकी मूल आवश्यकताओं को ध्यान दे रही है. जब उसे नौकरी का पहला वेतन मिला तो उसने अपने गांव के बच्चों के लिए हॉकी बॉल वैगरह खरीदकर वितरण किया ताकि और भी बच्चे हॉकी में आगे बढे. आज हॉकी झारखंड के द्वारा उसके परिवारवालों को मैच देखने के लिए टीवी खरीद कर दिया गया है जो काफी सराहनीय कार्य है. हॉकी झारखंड राज्य के किसी भी खिलाड़ी को जब भी कोई अति आवश्यक मदद की जरूरत होती है तो झारखंड हॉकी हमेशा मदद करता रहा है.

रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा