टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में अभी टेस्ट मैच चल रहा है. टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैड के साथ तीन टी-20 और फिर तीन वनडे मैच खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. फिलहाल भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड है लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पहले टी-20 मैच के लिए द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है, उसकी जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच होंगे. हालांकि बाकी दो T-20 और तीन वनडे में द्रविड़ ही टीम के कोच होंगे. मिली जानकारी के अनुसार द्रविड को एजबेस्टन टेस्ट की वजह से आराम दिया गया है.
टीम का हो चुका है एलान
तीन टी-20 और तीन वनडे के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. सेलेक्शन कमेटी ने पहले टी-20 के लिए अलग टीम का ऐलान किया है और बाकी दो टी-20 के लिए अलग टीम का एलान हुआ है. हालांकि तीन वनडे के लिए भी टीम घोषित कर दी गई है.
ये भी देखें:
जसप्रीत ने बर्मिंघम टेस्ट में क्या उपलब्धि हासिल की, जानिए
VVS पहले भी रह चुके हैं भारतीय टीम के कोच
भारत बनाम आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो टी-20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक को दी गई थी. इस सीरीज में टीम का कोच वीवीएस लक्ष्मण को नहीं बनाया गया था.
Recent Comments