टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को उसी के घर में 3-0 से वनडे सीरीज हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. 46 वें ओवर में ही भारतीय टीम 169 रनो पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 153 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत ने मैच जीत लिया. मगर, मैच में कुछ ऐसा हुआ कि दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. इंग्लैंड में उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

दरअसल, दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन आउट किया. इसी के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. चार्ली डीन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी थी. दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी करती हुई आई और जैसे ही चार्ली डीन क्रीज से बाहर निकली, दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर दिया. आमतौर पर ऐसे रन आउट को मांकड़िंग कहते हैं. मगर, आईसीसी के नए नियम के मुताबिक इसे प्रोपर रन आउट माना जाएगा. आईसीसी का नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा.

इंग्लिश क्रिकेटर ने बताया खेल भावना के विरुद्ध

दीप्ति शर्मा के रन आउट को इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल भावना के विरुद्ध बता रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी जेम्स एंडर्सन ने कहा कि 'मैं कभी नहीं समझ पाया कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की क्या जरूरत है. क्या वह मैदान पर चुरा रही है? वहीं उनके ही साथी टीममेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि दोनों के तरफ के अपने नजरिए हैं. मुझे व्यक्तिग तौर पर मैच को इस अंदाज में जीतना पसंद नहीं है. यदि दूसरे लोग कुछ और सोचते हैं तो उसे लेकर भी खुश हूं. वहीं सैम बिलिंग्स ने ट्वीट किया कि डिलीवरी स्ट्राइड में दूसरे एंड को भी नहीं देख रहे है.

इंग्लिश क्रिकेटरों के प्रहार पर भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग दीप्ति शर्मा के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इंग्लैंड के कुछ लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है जो बुरी तरह हार गए. इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर किया है, जिसके जरिए वो इंग्लैंड टीम को रूल याद दिला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्रिकेट का आविष्कार करने वाले क्रिकेट रूल ही भूल गए.