रांची(RANCHI): झारखंड के कई इलाके अभी भी नक्सल प्रभावित हैं, जहां पुलिस अभी भी नहीं पहुंच पायी है. ऐसे इलाकों में नक्सलियों की काफी अच्छी पकड़ है. लेकिन फिलहाल झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है और इसे देश की आंतरिक सुरक्षा में एक ऐतिहासिक पड़ाव माना जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड पुलिस को बधाई दी है.

पहली बार हुआ बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस का कब्जा

झारखंड का बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. वहां, कुछ दिनों पहले तक नक्सलियों का कब्जा था. लेकिन पहली बार बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने पिछले दिनों उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को यह सफलता हासिल हुई.

अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

केंदीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कामयाबी के लिए झारखंड पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर इसके लिए झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ के अलावा दूसरे राज्यों में भी आतंकवादियों, नक्सलियों, माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान में मिली सफलता का क्रेडिट स्थानीय पुलिस को दिया है.

उसके अलावा अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. इसके लिए सीआरपीएफ, सुरक्षा एजेंसियों व राज्य पुलिसबलों को वे बधाई देते हैं. पहली बार बूढा पहाड़, चक्रबंधा व भीमबांध के दुर्गम क्षेत्रों से माओवादियों को सफलतापूर्वक निकालकर सुरक्षाबलों के स्थायी कैंप स्थापित किये गए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद व LWE के विरुद्ध गृह मंत्रालय की जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रहेगी. ये लड़ाई आगे और तेज होगी.’