टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ाया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आज मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री के तौर पर अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए. इस मीटिंग के ठीक बाद वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इसके बाद ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. बता दें कि मोदी कैबिनेट के दो मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की ये आखिरी कैबिनेट बैठक थी.
6 जुलाई को खत्म हुआ कार्यकाल
बतौर राज्यसभा सांसद उनका कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है. हालांकि, कार्यकाल खत्म होने के बाद भी वह छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं. मगर, फिर भी मुख्तार अब्बास नकवी ने आज इस्तीफा दे दिया. मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसख्यक मामलों के मंत्री थे. वे मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार 8 सालों तक मंत्री रहे है. कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दोनों मंत्रियों की जमकर तारीफ भी की और उनके कार्यकाल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
क्या होगा अगला कदम ?
ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है. राष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद ही उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी पर बीजेपी अपना दांव खेल सकती है. वही ये भी माना जा रहा है कि अगर बीजेपी मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनाती है तो उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त कर सकती है.
Recent Comments