टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिवाली की धूम का आगाज़ हो चुका है. चारों तरह दिवाली की मार्किट सज कर तैयार है. लोगों को अब बस धनतेरस का इंतज़ार है. हिंदू धर्म में धनतेरस से दीपावली की शुरुआत हो जाती है. जो भाईदूज तक चलती है. लोगों के लिए धनतेरस का दिन खास महत्त्व रखता है. लोग साल भर से इस दिन का इंतज़ार करते हैं. वजह होती है खरीदारी ! लोग इस दिन सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन, कपड़े और खास कर झाड़ू की खरीदारी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.
माता लक्ष्मी का वास
दिवाली के दिन देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मत्स्य पुराण में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. यही वजह है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी हमारे घर-आंगन में सदैव वास करती हैं. घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती और परिवार में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.
धनतेरस में झाड़ू का महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू घर में पसरी दरिद्रता को दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. झाड़ू से किये गए साफ-सफाई से धन की देवी लक्ष्मी आकर्षित होकर वहां वास करती है. जिससे पुराने कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
Recent Comments