देवघर (DEOGHAR) : मनोकामना लिंग के रूप में जाना जाने वाला पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में हर कोई अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए सालों भर हाज़री लगाते हैं. इसी कड़ी में आज सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद भी बाबा मंदिर पहुँचे. यहां पहुचने के बाद जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया. सीबीआई निदेशक को पहले तीर्थ पुरोहित द्वारा संकल्प कराया गया. फिर इन्हें और परिवार के साथ गर्भगृह ले जाया गया. जहां विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ सपरिवार सीबीआई निदेशक को बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजन कराया गया. बाबा बैद्यनाथ से देश की तरक्की और सभी की खुशहाली की कामना की गई. सीबीआई निदेशक को मंदिर प्रबंधन, पंडा धर्म रक्षिणी सभा द्वारा सम्मान भी किया गया.इस मौके पर जिला के वरीय पदाधिकारी के अलावा तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा