बेतिया(BETTIAH): बेतिया में विजिलेंस पटना की टीम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के मुताबिक, पखनाहा निवासी मुराद अनवर को 25 लाख की योजना में 10 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ था. इस अनुदान की राशि जारी करने के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कथित तौर पर 10 प्रतिशत रिश्वत (यानी एक लाख रुपये) की मांग की थी.
गिरफ्तारी की कार्रवाई
मुराद अनवर ने इस अवैध मांग की जानकारी विजिलेंस को दी. इसके बाद पटना से पहुंची विजिलेंस टीम ने पूरा जाल बिछाया. मुराद अनवर तय समय पर एक लाख रुपये लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जैसे ही अधिकारी ने नगद रुपये लिए, उसी समय विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया.
विजिलेंस की पुष्टि
विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन कुमार को एक लाख रुपये नगद रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. यह राशि अनुदान के 10 लाख रुपये में से 10 प्रतिशत के रूप में मांगी गई थी.शिकायतकर्ता मुराद अनवर ने कहा मुझे 25 लाख की योजना में 10 लाख रुपये का अनुदान मिला था लेकिन अधिकारी ने उसका 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा.इसकी सूचना मैंने विजिलेंस को दी और आज उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया. गिरफ्तार अधिकारी को विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए पटना ले गई है.पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
Recent Comments