जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत शिव सिंह बागान में संचालित एक सिक्योरिटी एजेंसी के कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब कुछ लोग वहां पहुंच कर नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.

युवाओं से 5- 5 हजार रूपये वसूले जा रहे थे

बताया जा रहा है कि G4S सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर संचालित कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही थी. यहां युवाओं से 5- 5 हजार रूपये वसूले जा रहे थे. नौकरी मांगने पर उन्हें टहलाया जा रहा था. इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

दर्जनों युवा उनके ठगी का शिकार हुए है

बताया जाता है कि दर्जनों युवा उनके ठगी का शिकार हुए है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिसिया जांच में क्या खुलासा होता है. क्या फर्जीवाड़ा का मामला सामने आएगा या मामले को रफा- दफा कर दिया जाएगा. यह आने वाला समय ही बताएगा. सिदगोड़ा पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा