धनबाद(DHANBAD) : अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर धनबाद पुलिस अपना दायरा लगातार बढ़ा रही है. न केवल जिले में सक्रिय अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, बल्कि बाहर के अपराधियों की कुंडली भी तैयार की जा रही है. खासकर वैसे अपराधी, जो धनबाद में रहते नहीं है, लेकिन अगल-बगल के जिलों से आकर धनबाद में क्राइम करते है. जामताड़ा, बोकारो और गिरिडीह जिला मुख्य रूप से पुलिस के निशाने पर है. इन जिलों के अपराधियों द्वारा शूटर की भूमिका निभाने वालों पर भी पुलिस की नजर है. सूत्रों के अनुसार जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो में जाकर धनबाद पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है और उसके बाद उनकी सूची तैयार कर रही है. इसके लिए एक टीम को लगाया गया है. पुलिस का मकसद है कि किसी तरह की कोई अपराध की घटना होने पर ऐसे अपराधियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके. जिससे अपराध के खुलासे में मदद मिलेगी.
अगल-बगल जिलों के अपराधी में करते है क्राइम
धनबाद में अपराध की घटनाओं में केवल धनबाद के ही अपराधी शामिल नहीं रहते, बल्कि अगल-बगल के जिलों के अपराधी अपने-अपने ढंग से क्राइम करते है. बोकारो का गिरोह धनबाद में चेन छिनतई का काम करता है. यह गिरोह घटना को अंजाम देकर बोकारो जिले में प्रवेश कर जाता है. गिरिडीह का गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. जामताड़ा में चोरी की बाइक को खपाया जाता है. इन जिलों के कई अपराधी शूटर का भी काम करते है. बता दे कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. हाल-फिलहाल में कई अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है .
पुलिस अपराधियों को मुख्य धारा में लौटने की भी कर रही अपील
एसएसपी लगातार अपील कर रहे हैं कि अपराधी अपराध छोड़कर मुख्य धारा में लौटे, अन्यथा पुलिस उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेगी. अपराध समीक्षा बैठक में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल रहा है, तो जिनके कार्य संतोषजनक नहीं है, वह एसएसपी के कोपभाजन के शिकार भी हो रहे है. एसएसपी कह रहे हैं कि अगर किसी व्यक्ति की शिकायत थाने में नहीं सुनी जा रही है, तो वह क्षेत्र के डीएसपी से मुलाकात करें, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी से शिकायत करें, फिर भी अगर उनका काम नहीं हो रहा है, उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है तो एसएसपी का कार्यालय उनके लिए खुला हुआ है. वह बेधड़क शिकायत कर सकते है. उनके शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होगी. मतलब जनता का भरोसा जीतने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments