TNP DESK- शादियों का सीज़न चल रहा है ऐसे में रोज़ाना कई शादियां हो रही है तो वहीं शादी के बाद हनीमून पर जाने की परंपरा है.कपल्स अपनी शादी से पहले ही हनीमून की प्लानिंग कर लेते हैं.आजकल तो लोग विदेश यात्रा पर ज्यादा जाते हैं. हनीमून शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा चलन में है.यह विश्व स्तर पर सभी देशों में खासतौर पर शादी के बाद ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.ये शादी की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा बन चुका है.
क्या है हनीमून का मतलब
दरअसल शादी के बाद लोग अपनी पसंद के मुताबिक जगह पर घूमने जाते हैं.जहां नये जोड़ों को एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है.इसी दौरान कपल्स एक दूसरे को समझते हैं और जानते हैं इसी पीरियड को हनीमून पीरियड कहा जाता है. वैसे इसे कुछ और और भी कहा जा सकता था लेकिन सिर्फ हनीमून शब्द का ही प्रयोग इसके लिए क्यों किया गया तो चलिए जानते हैं इस शब्द के साथ जुड़े दिलचस्प बातें.
कैसे हुई इस शब्द की उत्पत्ति
आपको बताये कि हनीमून शब्द का प्रयोग Honey और moon शब्द से जोड़कर बना है.जिसमे हनी शब्द का मतलब नई शादी की मधुरता और खुशियों से है. वहीं आपको बता दें कि यूरोप में शादी के दौरान नव दम्पति को शहद और पानी से बनी शराब पीने के लिए दिया जाता है. इससे ही हनी शब्द आया है. वहीं मून यानि चांद का मतलब एक महीने के चक्र से है.यानि हनीमून का मतलब शादी के बाद की मधुरता है.
पढ़ें इसका इंट्रेस्टिंग इतिहास
चलिए आपको बताते हैं कि इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले कहां हुआ था. हनी शब्द का इस्तेमाल फ्रांस में 18वीं सदी में किया गया था. हालांकी वर्ल्डवाइड वर्ड्स वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो हनीमून शब्द का इस्तेमल पहली बार 16वीं सदी में रिचर्ड ह्यूलोट नाम के एक व्यक्ति ने किया था.वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हनीमून शब्द का इस्तमाल सबसे पहले बेबीलोन में किया गया था, क्योंकि बेबीलोन में शादी के एक महीने बाद दुल्हन के पिता दूल्हे को हनी से बनी शराब देते थे. इसे लूनर कैलेंडर में हनीमंथ कहा जाता था,जो धीरे-धीरे हनीमून हो गया.
Recent Comments