रांची (RANCHI) : झारखंड में उग्रवादियों के साथ अब अपराधियों पर भी नकेल कसने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. अब तक माओवादियों पर इनाम की घोषणा की जाती थी, लेकिन बढ़ते संगठित गिरोह को देखते हुए झारखंड सरकार ने अपराधियों पर इनाम घोषणा करने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव को हेमंत कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी अपराधियों के डाटा को खंगाल जाएगा और जो फरार चल रहे हैं उन पर 2 से 30 लाख रुपये तक का इनाम की घोषणा की जाएगी.

देखें तो यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब झारखंड में संगठित गिरोह अपना पैर पसार रहे थे. कई गैंग अलग-अलग इलाके में सक्रिय हो गए थे, जिसे देखते हुए सरकार भी कोई घटना से पहले ही निर्णय ले लिया है. जिस तरह से संगठित गिरोह झारखंड में फैल रहा था उनके निशाने पर कोयला कारोबारी से लेकर ठेकेदार और अन्य कारोबार से जुड़े लोग थे.

फिलहाल झारखंड में कई बड़े गैंग सक्रिय हैं, जिसमें प्रिंस खान, अमन श्रीवास्तव गैंग, अमन साहू गैंग और कई ऐसे गिरोह है जो सक्रिय है, जिन पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अब इन पर इनाम की घोषणा की जाएगी. जानकारी देने वालों को ₹200000 से लेकर 30 लख रुपए तक का इनाम सरकार देगी.

रिपोर्ट-समीर