टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को कहा कि वे लाहौर छोड़ दें और शेल्टर में चलें जाएं. अगर वे पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे हैं तो उसे रद्द कर दें.

सिंगापुर ने भी अपने नागरिकों से जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सभी गैर-ज़रूरी यात्राएं स्थगित करने को कहा है. सिंगापुर में विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "भारत और पाकिस्तान के बीच अस्थिर सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सिंगापुर के नागरिकों को भारत और पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर की सभी गैर-ज़रूरी यात्राएं स्थगित करने की सलाह दी जाती है. यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में."

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद, नागरिक अशांति, अपहरण और हिंसा के उच्च जोखिम का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर के क्षेत्रों में आवश्यक यात्रा के अलावा अन्य सभी यात्राओं के प्रति आगाह किया है.

नोटिस में कहा गया है, "एफसीडीओ भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर सभी यात्राओं के खिलाफ सलाह देता है. वाघा-अटारी सीमा क्रॉसिंग बंद है. एफसीडीओ जम्मू-कश्मीर क्षेत्र (पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर शहर और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित) की सभी यात्राओं के खिलाफ सलाह देता है."

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने कहा है कि 7 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी. जिसे नाकाम कर दिया गया. पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई की.