पलामू (PALAMU) : लगातार हो रही भारी बारिश ने हैदरनगर प्रखंड के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भाई बिगहा से परता कबरा कला समेत दर्जनों गांव में जाने वाली पक्की सड़क मार्ग पर परता मलवरिया खेत के पास संपर्क पथ टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से परता एवं पंसा पंचायत के लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूट जाने से अब न तो लोग अपने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं बाजार से खरीद पा रहे हैं और न ही जरूरी कामों के लिए प्रखंड मुख्यालय तक जा पा रहे हैं. सबसे बड़ी चिंता बीमार पड़ने की स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाने को लेकर हो रही है. आपातकालीन स्थिति में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि उन्होंने सड़क पुल निर्माण के संवेदक दुबे कंस्ट्रक्शन से संपर्क किया है और टूटे हुए हिस्से को शीघ्र भरकर आवागमन बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक पूरे क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ती जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल पहल कर सड़क की मरम्मत करानी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
फिलहाल, ग्रामीणों की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर कब तक सड़क दुरुस्त होगी और उनका आवागमन सामान्य होगा. विदित हो की इस सड़क का निर्माण कार्य नवंबर 2024 ने शुरू किया गया था. सड़क के कुछ हिस्से में पीसीसी करने के बाद से कार्य बंद है. करीब 8 महीना से संवेदक ने कार्य बंद रखा है. संवेदक का कहना है कि बरसात की वजह कार्य बंद कर दिया गया है. जल्द ही तेज गति से कार्य किया जाएगा. उन्होंने तत्काल आवागमन सुचारू कराने की बात भी कही है.
Recent Comments