पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्पदंश की दो अलग-अलग घटनाओं में डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया के दो भगिने और एक महिला की मौत हो गई, जबकि विधायक आलोक चौरसिया के बहनोई और मृतक महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. बताते चले कि यह घटना पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा और बासडीह गांव की है.
नरसिंहपुर पथरा गांव में विधायक आलोक चौरसिया के बहनोई प्रेम चौरसिया और उनके दो बेटे अर्जुन कुमार और देव कुमार को गुरुवार देर रात एक जहरीले सांप ने डस लिया था. तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था.
इसके बाद परिजन तीनों को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही दोनों बेटे अर्जुन कुमार और देव कुमार की मौत हो गई. वहीं प्रेम चौरसिया की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों घर में एक साथ सो रहे थे और इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव में मातम छाया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं दूसरी तरफ पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बासडीह गांव निवासी भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला को भी गुरुवार की देर रात जहरीले सांप ने डस लिया था. दोनों पति-पत्नी जमीन पर सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया था. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई जबकि भिखारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
Recent Comments