बोकारो (BOKARO) : जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. एक तेज रफ्तार हाइवा ने ड्यूटी पर निकली पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की गाड़ी सड़क पर पलट गई और कुछ मीटर तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, चास थाना की पुलिस टीम गुरुद्वारा रोड पर गश्ती कर रही थी. उसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हालांकि, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं.
सूचना मिलते ही चास थाना से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और लापरवाह वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Recent Comments