गुमला (GUMLA): झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव में मंगलवार को एक नाबालिग गर्भवती लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान अंशिका तिर्की के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी.

पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोप लड़की के प्रेमी 19 वर्षीय सुमन यादव पर लगा है. बताया गया कि सुमन ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मृतका करीब पांच माह की गर्भवती थी और पिछले एक सप्ताह से सुमन के घर पर रह रही थी.

घटना के वक्त सुमन घर में ही मौजूद था और उसने भागने की कोशिश नहीं की. सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में सुमन ने बताया कि उसे नाबालिग प्रेमिका को अपने घर में रखने को लेकर पछतावा हो रहा था. वहीं आरोपी की मां ने कहा कि बेटा पिछले कुछ दिनों से ठीक से सो नहीं रहा था और उसकी मानसिक स्थिति असामान्य लग रही थी.

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के असली कारण का अभी पता नहीं चला है. जांच टीम प्रेम संबंध, गर्भावस्था और सामाजिक दबाव जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ जारी है.