रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में अब पुलिस भी सेफ नहीं रही. आए दिन पुलिस पर हमला हो रहा है. अब ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. रात करीब 12:30 बजे पुराने विधानसभा मैदान में एक काले रंग की एसयूवी तेज रफ्तार से जा रही थी. चालक अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा था. गश्ती दल जब मौके पर पहुंचा और वाहन को रोका तो कार से चार युवक उतरे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो सभी युवक उग्र हो गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ते देख एएसआई अनिल कुमार राम ने पीसीआर-14 को कॉल किया. पीसीआर-14 के पहुंचते ही एक युवक ने एएसआई अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद वह कार में बैठकर पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा. पुलिसकर्मी किसी तरह हटे और भाग निकले. इसके बाद कार चालक ने गश्ती वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

इसी बीच पीसीआर-14 ने जब उन्हें घेरने का प्रयास किया तो कार चालक ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी. पीसीआर-14 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह भाग निकला. इस घटना के दौरान पुलिस के दो मोबाइल भी गिर गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रांची में पेट्रोलिंग पार्टी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी. चुटिया इलाके में जब पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़ा तो कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी को रोक लिया और पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए बालू लदे ट्रक को छुड़ा लिया. एसएसपी से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर से रांची पुलिस के साथ एक और घटना घटी है.