पटना(PATNA)- बिहार की राजनीति में उड़न खटोले का बड़ा महत्व है. लालू यादव इसी उड़न खटोले में बैठकर अपने खांटी देसी अंदाज और भाव भंगिमा के साथ जब  अपने मतदाताओं के पास जाते थें, तब उनके उड़न खटोले को देखने के लिए हजारों का हुजूम यों ही जुट जाता था. हालांकि तब भाजपा और कांग्रेस के नेता लालू यादव को मसखरा बताते हुए यह तंज भी कसते थें यह भीड़ लालू यादव को सुनने नहीं, बल्कि उनके उड़न खटोले को महज देखने पहुंची है.

जदयू-राजद को सम्राट चौधरी का चौपर बैठना गंवारा नहीं

लेकिन इसे वक्त की मार ही कहें अब वही भाजपा एक उड़न खटोले के लिए जदयू राजद से भिड़ती नजर आ रही है. वह आरोप लगा रही है कि जदयू-राजद को सम्राट चौधरी का चौपर बैठना गंवारा नहीं है. किसी गरीब के बेटे का उड़न खटोले की सवारी करना उनकी आखों में चुभ रहा है.

स्टेट हैंगर में जगह की कमी के कारण नहीं दी गयी अनुमति

दरअसल आज दरभंगा में भाजपा का एक कार्यक्रम है, अपने नेताओं को आने जाने के लिए भाजपा ने एक चौपर मंगवाया था. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद संजय जायसवाल को इसी की सवारी कर दरभंगा पहुंचना और लौटकर दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. लेकिन सिविल एवियशन डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य और स्टेट हैंगर में जगह की कमी का हवाला देते हुए पार्किंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप की शुरुआत हो गयी.  

भाजपा के आरापों पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सरकार कायदे कानून से चलती है. उसके कुछ नियम होते हैं, जो भी नियम है, वह सबों के लिए बराबर है, किसी को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा सकती. हमारे लिए हर नागरिक बराबर है.