जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में अवैध तरीके से कई जगहों पर बड़े-बड़े होडिंग लगाए गए, जिसकी जानकारी नगर निगम को नहीं है, एक तरफ जहां शहर की खूबसूरती में बड़े-बड़े कबाड़ होर्डिंग दाग बन रहे है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को मौत का दावत भी दे रहा है.
सरकार को लग रहा है लाखों का चूना
शहर में कई सालों से ने पुराने बड़े-बड़े होर्डिंग से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और सरकार को हर महीने लाखों का चूना लग रहा है, हालांकि जमशेदपुर नगर निगम अब इस पर पूरी तरह से एक्शन में दिख रहा है, 50 से अधिक बड़े होर्डिग को हटाया गया, वहीं कई ऐसे होर्डिग है जो बड़े-बड़े थानों में लगाए गए हैं. साथ ही साथ सरकारी कार्यालय में लगा दिए गए है. जिसकी जानकारी नगर निगम तक को नहीं है.
शिकायत के बाद एक्शन में नगर निगम
नगर निगम की ओर से शहर के तमाम होर्डिंग मालिक को नोटिस जारी किया गया है. होर्डिंग की जानकारी यदि नगर निगम को तो नहीं दिया, तो सभी होर्डिग को हटाया जाएगा और मालिक पर कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments