भागलपुर (BHAGALPUR): हबीबपुर थाना क्षेत्र के शुद्धि मुखिया चौक पर सोमवार को एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. छेड़खानी के विरोध में दो गुट आमने-सामने आ गए और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई और इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक युवक द्वारा लड़की से अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट भी हुई है. 

वहीं घटना के दौरान हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. 

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.