अररिया(ARARIYA): अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक नाबालिग युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. गुरुवार दोपहर फ़ुटानी चौक के समीप एक बांस की झाड़ी में 16 वर्षीय साकिम का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. साकिम सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी चकना गांव निवासी मो. नसीम का बेटा था और दो दिनों से लापता था.
पढें परिजनों ने क्या कहा
परिजनों के अनुसार, साकिम बुधवार को मोबाइल खरीदने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया.काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी.बांस की झाड़ी में शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया.मौके पर सिकटी थाना पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया.
प्रेमिका और दोस्त दोनों हैं लापता
मृतक के परिजनों ने इस मामले में सनसनीखेज आरोप लगाए है. साकिम के चाचा मो. आज़म और परिजन अब्दुल मतीन के मुताबिक, साकिम फुटानी चौक की एक लड़की से प्रेम करता था और अक्सर उससे मिलने की कोशिश करता था.दो दिन पहले उसे उसी लड़की से मिलवाने के नाम पर उसका करीबी दोस्त बाबूलाल ने बुलाया था.परिजनों का दावा है कि बाबूलाल ने ही लड़की को पाने की नीयत से साकिम की हत्या कर दी और शव को बांस की झाड़ी में लटका दिया.
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला
गौरतलब है कि घटना के बाद से बाबूलाल भी अपने घर से फरार है, जबकि वही लड़की जिससे साकिम प्रेम करता था, वह भी घर से गायब बताई जा रही है. परिजनों ने एक दिन पहले बाबूलाल के घर जाकर बातचीत की कोशिश की, लेकिन वहां भी ताला लटका मिला.सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति और अन्य पहलुओं को देखकर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी.उन्होंने बताया कि मृतक के मुंह से खून निकल रहा था और उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस अब बाबूलाल और लड़की की तलाश में जुटी है.इस हृदयविदारक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.लोगों में गम और आक्रोश दोनों है.ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है.
Recent Comments