TNP DESK- मोबाइल यूजर्स को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक अपने प्लान को 10 से 12% तक महंगा कर सकते हैं. इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव और एनालिसिस के मुताबिक एक्टिव यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने यह फैसला लिया है. यूजर बेस में बढ़ोतरी देखते हुए कंपनी एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर रही है
मई महीने में दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स की संख्या बढ़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मई महीने में एक्टिव यूजर्स की संख्या में उछाल देखा गया. मई महीने में भारत में लगभग 7.4 मिलियन नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े. जिससे एक्टिव यूजर की संख्या 1.08 बिलियन हो गई है. यही वजह है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों की भूख अब और बढ़ गई है और वह रिचार्ज प्लान महंगा करने का मन बना रही है.
मई महीने में Jio और Airtel में जुड़े इतने एक्टिव यूजर्स
मई के महीने में मार्केट में Jio ने सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर जोड़े हैं. मई महीने में जिओ में 55 लाख नए एक्टिव यूजर जुड़ गए. जिससे इसका एक्टिव यूजर शेयर 53% हो गया. वही एयरटेल ने 13 लाख नए एक्टिव यूजर जुड़े हैं जिससे अब एयरटेल का शेयर 36% तक हो गया है.
पुराने प्लान में डेटा लिमिट कम करने पर विचार
वहीं अगर आप ज्यादा डाटा प्लान यूज करते हैं तो आने वाले समय में हो सकता है कि इसके लिए भी आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़े. बेसिक प्लान में डाटा लिमिट को अब काम किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को या तो बार बार डेटा पैक रिचार्ज करना होगा या फिर उन्हें महंगे पैक पर शिफ्ट होना होगा.
Recent Comments