धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पहुंची एक जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील कर्मचारियों को 2025 में भी पिछले साल के बराबर ही बोनस मिलेगा. गुरुवार को बोनस समझौता हो गया है. प्रबंधन और यूनियन की ओर से हस्ताक्षर कर दिए गए है.  फार्मूले के अनुसार इस साल बोनस की राशि 273 करोड रुपए निर्धारित की गई थी, जो पिछले साल से कम थी. कंपनी के मुनाफे में कमी के कारण यह अंतर आया. 

प्रबंधन कम बोनस के लिए यूनियन नेताओं को समझा  रहा था.  कारण बता रहा था, लेकिन यूनियन नेता कम से कम पुराने साल के बराबर बोनस की मांग कर रहे थे.  अंत ने प्रबंधन ने यह राशि पिछले साल के बराबर 303.13 करोड़ करने पर सहमति दे दी. यानि बोनस की रकम पिछले साल के बराबर रहेगी. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो