पलामू(PALAMU): जिले से एक ऐसी हत्या की खबर सामने आई है.जिससे सुन कर ही किसी की रूह कांप जाएगी.लाख कठिनाई के बावजूद अपने बेटे के सपने को पूरा करने पर जोर दिया.लेकिन उसी पिता की डांट और थप्पड़ बेटे को इतना नागवार गुजरी की पिता की निर्मम हत्या कर दिया.मामला पड़वा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसमें आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को एक थप्पड़ लगा दिया था.जिसके बाद उसने पिता की हत्या की योजना बनाई और फिर 21 अगस्त को पिता को मार डाला.पहले उसकी आंख फोड़ा फिर उसके गले में रस्सी लगा कर उसकी साँस को रोक दिया.आखिर पिता प्यारे भुइँया की मौत हो गई तो परिजनों के साथ मिल कर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए भी चला गया.
तभी इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.जिसमें यह बाते सामने आई है.इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पिता और बेटा दोनों में हमेशा विवाद होता था.शराब के नशे में कई बार मार पिट भी हो चुकी है.लेकिन 21 अगस्त को प्यारे भुइँया शराब के नशे में घर पहुंचा.इसके बाद वह अपने बेटा कारू भुइँया से उलझ गया.इतने में पिता ने उसे एक थप्पड़ मारा जिससे वह गुस्से में उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Recent Comments