धनबाद (DHANBAD) : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी 30 अगस्त को धनबाद पहुंच रहे है. कतरास के खरखरी में एक मुशायरा कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. वह धनबाद जिला कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की.
अशोक सिंह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. दोनों के बीच कई मुद्दों पर लम्बी बातचीत हुई. इस मौके पर करीम अंसारी ,जहीर अंसारी ,मुख्तार खान ,बाबू अंसारी ,अरशद ,नवीन सिंह ,पप्पू पासवान ,योगिन्दर सिंह योगी ,राजीव रंजन यादव ,पिंटू कुमार तुरी,प्रमोद यादव ,बिट्टू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
इमरान प्रतापगढ़ी 30 अगस्त को दुर्गापुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग कतरास पहुंचेंगे. उनके आगमन और कार्यक्रम की सफलता के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वह 2021 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. 2022 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन पर महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए चुने गए. फिलहाल वह राज्यसभा के वर्तमान सदस्य है. वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले है. अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए वह जाने जाते है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments