Ranchi-प्रधानमंत्री मोदी की झारखंड यात्रा के बहाने भाजपा की नजर 2024 के सियासी महासंग्राम के पहले अपनी जमीन को मजबूत करने में लगी हुई है. उसकी कोशिश पीएम मोदी की छवि को सामने रखकर मतदाताओं और खासकर आदिवासी मतदाताओं को अपने अपने पाले में लाने की है. यही कारण है कि इस जनजातीय गौरव दिवस को वह अपनी उपलब्धि के बतौर पेश करना चाहती है,  उसका दावा है कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा को उनके जन्म दिन पर उनके गांव जाकर इस प्रकार का सम्मान नहीं दिया, जो सम्मान प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं. भाजपा का दावा है कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर खूंटी में करीबन पांच लोकसभा और 29 विधान सभाओं से  जुटान होगा, और इसमें सबसे बड़ी संख्या आदिवासी मतदाताओं की होगी.

सीएम हेमंत के आदिवासी मूलवासी कार्ड का जवाब है पीएम मोदी की यह यात्रा!

ध्यान रहे कि सीएम हेमंत ने जिस तरीके से एक के बाद आदिवासी मूलवासी कार्ड खेला है. वह चाहे पिछड़ों का आरक्षण विस्तार हो या खतियान आधारित स्थानीयता नीति और नियोजन नीति, सरना धर्म कोड हो या निजी क्षेत्र की सभी नौकरियों में स्थानीय निवासियों के लिए 75 फीसदी का आरक्षण, उसके बाद भाजपा लगातार बैक फूट पर दिख रही है. हालांकि इसमें से कई विधेयक अभी भी राजभवन में पड़े हुए हैं, राजभवन की ओर से अब तक इस पर अपनी संस्तूति प्रदान नहीं दी गयी है. जिसको लेकर हेमंत सरकार पहले ही मोर्चा खोले हुए है. लेकिन पीएम मोदी की इस यात्रा में भाजपा को अपना खोया जनाधार वापस मिलने की आस जग रही है, यही कारण है कि वह यह दावा कर रही है कि पहली बार किसी पीएम को भगवान बिरसा की याद आयी है, और वह उनके जन्म स्थली तक पहुंच रही है.

इस बीच भाजपा सांसद संजय सेठ ने पीएम मोदी के रोड शो के दौरान राजधानी वासियों को अपने अपने छतों से टार्च जलाकर स्वागत करने का आह्वान किया है, संजय सेठ ने कहा कि यह राजधानी वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि भैया दूज के दिन हम सबके भैया का रांची आगवन हो रहा है, उस क्षण को यादगार बनाने के लिए आप सब अपने अपने छतों से उनका भव्य स्वागत करना चाहिए.

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर एक बड़ा उलटफेर हुआ है. अब पीएम मोदी अपनी पूर्व निर्धारित 15 नवम्बर के बजाय 14 नवम्बर को ही रांची पहुंच जायेंगे और इसके साथ ही रांची में उनका एक रोड शो भी होगा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शुरु होकर यह रोड शो राज्यपाल भवन तक जारी रहेगा और राज्यपाल भवन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा.

जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे पीएम मोदी

15 नवम्बर की सुबह पीएम मोदी राजधानी स्थित जेल चौक पर भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्धान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय में भगवान बिरसा को पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से भगवान बिरसा की जन्म स्थली खूंटी जिले का उलिहातू गांव के लिए निकल जायेंगें. जहां वह बिरसा कॉलेज में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और इसके ठीक बाद वह उलिहातू स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर आज से ही पूरा प्रशासनिक महकमा तेज है, राजधानी के चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस अवसर बिरसा मुंडा के परिजनों के साथ भी बातचीत करेंगे. इसके साथ ही कई दूसरे कार्यक्रम भी हैं. इसमें एक प्रमुख कार्यक्रम आदिवासी कलाकारों के द्वारा उनका स्वागत और ट्राइबल प्रदर्शनी है.   

खूंटी स्टेडियम से होगी कई योजनाओं की शुरुआत

15 नवम्बर को खूंटी से ही पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरि झंडी दिखलाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही पीवीटीजी मिशन और पोर्टल लांच पर शॉर्ट फिल्म की प्रदर्शनी और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास होगा. 12.30 के आसपास वह वापस रांची के लिए उड़ान भरेगें और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

अपने अपने छतों से टार्च जलाकर पीएम मोदी का करें स्वागत, भैया दूज के दिन आ रहे हैं हम सबके भैया- भाजपा सांसद संजय सेठ

Jharkhand Breaking- पीएम मोदी की झारखंड यात्रा में बड़ा उलटफेर! अब 15 की जगह 14 को ही होगा आगवन, राजधानी रांची में बड़ा रोड शो

Bihar Politics- भाजपा की दुविधा! पहले यादवों की आबादी को बढ़ा चढ़ा कर दिखलाने का आरोप, और अब विशाल यादव सम्मेलन करने की तैयारी

Big Breaking: उत्तराखंड में दांव पर 13 झारखंडी मजदूरों की जिंदगी! धरती के 50 मीटर अंदर अटकी उनकी सांसे