TNP DESK- हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक महत्व होता है.  इस दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान है. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर किए गए शुभ कार्यों से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.

 कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 5 शुभ उपाय

गंगा स्नान और दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा की सुबह गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान कर दीपदान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यदि संभव न हो, तो घर में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और तुलसी के नीचे दीपक जलाएं.

भगवान विष्णु की पूजा

इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें. "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

लक्ष्मी पूजन करें

मां लक्ष्मी को सफेद कमल या गुलाबी फूल अर्पित करें. इस दिन चांदी का सिक्का या शंख घर में रखने से धन वृद्धि होती है.

दान-पुण्य का विशेष महत्व

गरीबों को अन्न, वस्त्र, दीपक, तिल या गुड़ का दान करें. ऐसा करने से पापों का नास है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.

शिव आराधना

इस दिन शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र और जल चढ़ाएं."ॐ नमः शिवाय" का 108 बार जाप करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं.

कार्तिक पूर्णिमा का दिन न केवल धार्मिक रूप से बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत शुभ माना जाता है. इन आसान उपायों को करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इस पवित्र दिन पर श्रद्धा और भक्ति से की गई पूजा से सभी बाधाएं दूर होती हैं.