टीएनपी डेस्क: पूर्वी राज्य परिषद की बड़ी बैठक झारखंड में होने जा रही है. यह बैठक आगामी 10 जुलाई को रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होगी. इसकी अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यह पूर्वी क्षेत्र परिषद की 27वीं बैठक है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के साथ बिहार, बंगाल और उड़ीसा के मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल होंगे. इसमें टोटल 68 प्रतिभागी होंगे. क्योंकि यह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक है तो इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.  तमाम सुरक्षामक प्रबंध, नक्सली प्रभावित क्षेत्र और आपसी सहयोग सहित अन्य ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. 

बदलेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

इस दौरान रांची में हाई अलर्ट जारी रहेगा. पूर्वी परिषद की बैठक चुकी रेडिसन ब्लू होटल में होनी है तो आसपास के एरिया में ऑटो और टोटो के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा.
बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर सारी सुरक्षात्मक तैयारी की जा चुकी है. एयरपोर्ट से लेकर रेडिएशन ब्लू के बीच में ट्रैफिक मैनेजमेंट, रूट लाइन सब कुछ तय करने का सिलसिला शुरू हो गया है. खास तौर पर रांची एयरपोर्ट से लेकर हिनू तक जितने भी रोड कट्स थे वह सब बंद कर दिए गए हैं.  रांची की ट्रैफिक व्यवस्था भी 10 जुलाई से  लेकर गृह मंत्री के वापस जाने तक वैकल्पिक रूप से बदल दी जाएगी. आम लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए  अल्टरनेटिव रूट्स तय किए जाएँगे. 

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारी को दिया है ये निर्देश 

वहीं पूर्वी परिषद की बैठक को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारी को समय पर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. जिला स्तर पर सभी बड़े पदाधिकारी को कार्यक्रम के सुचारू और सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आवास, ट्रैफिक सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के लिए कार्य योजना तैयार किया जा रहा है. किसी भी स्तर पर कोई कमी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.