Ranchi- पूर्व सीएम हेमंत की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ती नजर आ रही है, ईडी की पूछताछ में अब कई ऐसे राज सामने आने के दावे किये जा रहे हैं, जिसकी अब तक कल्पना भी नहीं की गयी थी. और यदि ईडी इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो पूर्व सीएम हेमंत की मुश्किल कम होने के बजाय और भी बढ़ सकती है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि पूर्व सीएम हेमंत के बेहद करीबी माने जाने वाले आर्टिकेट विनोद सिंह और हेमंत के बीच का व्हाट्सएप चैट ईडी को हाथ लगा है. इस चैट में पूर्व सीएम हेमंत की अनगिनत परिसंपत्तियो के साथ ही सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर- पोस्टिंग की गोपनीय जानकारियां भी साझा किये जाने का दावा किया गया है. साथ ही जिस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर पिछले दिनों बवाल कटा था. दावा किया जाता है कि उसके संबंधित भी कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगा है.

व्हाट्सएप चैट की पुष्टि अभी नहीं

हालांकि जिस व्हाट्सएप चैट को लेकर यह तमाम दावे किये जा रहे हैं, उस चैट में कितनी सच्चाई है, अभी इस पर ही एक बड़ा सवालिया निशान है, क्योंकि हर पूछताछ के समय इस तरह के दावे आम हैं, और इसमें कई बार आधा सत्य और आधा फसाना होता है. इस हालत में इस चैट की सत्यता को हुबहू स्वीकार नहीं किया जा सकता, जब तक कि इसकी पुष्टि नहीं हो जाय, या फिर झामुमो की ओर से उसका पक्ष आ जाय. क्योंकि यदि यह असत्य है तो निश्चित रुप से झामुमो की ओर से इसका खंडन सामने आयेगा, खैर इस चैट के दावे के बाद हेमंत के चाहने वालों की बेचैनी बढ़ती जरुर नजर आ रही है. यहां हम बता दें कि आज कोर्ट ने पूर्व  सीएम हेमंत को पांच और दिनो की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है, इस प्रकार आगे के पांच दिन और भी उनके साथ पूछताछ का यह सिलसिला जारी रहेगा.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Big Breaking-कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत को और पांच दिनों के रिमांड पर ईडी को सौंपा, पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने के दावे

जेएमएम में टूट- फूट और लूट की पड़ताल करते-करते ‘कमल’ में ही आग लगा बैठे निशिकांत! रणधीर तो पहली झांकी, आगे और पटाखे बाकी है

छह लाख में तिर्की की सदस्यता रद्द और 8 करोड़ की जब्ती के बाद भी ईडी ने किया भानु प्रताप का फाइल बंद!  सीएम चंपई के अचूक निशाने पर भाजपा

हेमंत के दावे के बाद सामने आए बाबूलाल, वीडियो जारी कर कहा यह रहा जमीन पर कब्जे का सबूत

विधान सभा में दीपिका का रौद्र रुप! निशिकांत पर साधा निशाना तो भाजपा पर लगाया आदिवासी महिलाओं के साथ प्रताड़ना का आरोप

विश्वास मत हासिल, मंत्री बनने की दौड़ तेज! अकेला यादव का बयान, यादवों को मिले सम्मान, बसंत की चाहत, तो इरफान की हसरतें भी सातवें आसमान पर