टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मंईयां योजना की मई माह की राशि यानी की 10वीं किस्त 2500 रुपये उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है. पलामू के 3,49,080 लाभुकों के बैंक खाते में 2500-2500 रुपये पहुंचने लगे है. दरअसल पलामू के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल पर लाभुकों का डाटा डाउनलोड किया था. डाटा डाउनलोड होने के बाद सभी लाभुकों को राशि का भुगतान किया जा रहा है. लाभुकों को योजना की राशि आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जा रही है.
इससे पहले अप्रैल महीने की राशि जून में लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी गयी थी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 559 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. यह राशि पांच महीने के लिए है. पलामू के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने राशि भेजे जाने की पुष्टि की है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जा रही है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि है उन्हीं के खाते में राशि आ रही है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.
Recent Comments