टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार में इसी साल यानि 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई है.वही बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्षियों के साथ आम लोगों को कोई भी मौका शिकायत का नहीं देना चाहते है. वहीं बिहारवासियों को लुभाने के लिए नीतीश कुमार इन दिनों काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे है, यही वजह है कि वह छोटे से छोटी छोटी से छोटी कमियों को भी दूर करने का प्रयास कर रहे है.नीतीश कुमार ने राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है और अधिकारियों को कैंप लगाकर सभी वंचित लोगों के राशन कार्ड को बनाने का निर्देश दिया है.

सरकार ने जारी किया ये जरूरी दिशा निर्देश

नीतीश कुमार के इस निर्देश के बाद अब कोई भी बिहारवासी बिना राशन कार्ड के नहीं रहेगा यानी जो भी जरूरतमंद है उन्हें राशन कार्ड का लाभ जरूर मिलेगा. यदि अब तक किसी वजह से आपका राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो अब सभी का राशन कार्ड अभियान के तहत बनवाया जाएगा.यानि अब बिहार में कोई भी जरूरतमंद लाभुक राशन कार्ड से वंचित नहीं रह पाएगा. ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए सभी जिला को निर्देश दिया गया है.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव ने क्या कहा

इस बारे में जानकारी देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में आपूर्ति पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई है जिसमे सभी जिलों के राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया ताकि कोई भी योग्य लाभुक वंचित ना रहें.वहीं से परिवारों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया जिनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से छूट गया है.

संदिग्ध कार्ड के खिलाफ होगी कार्रवाई

यदि अब तक बिहार में कोई अनुसुचित जाति, जनजाति महादलित परिवार, या महिलाएँ इस योजना से वंचित है तो सरकार के इस फैसले से इनको सबसे ज्यादा लाभ मिलनेवाला है.जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है या उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं है तो ऐसे लोगों की पहचान करके उनकी मदद की जाएगी और उनका राशन कार्ड बनवाया जाएगा. अगर किसी का नाम उसमें नहीं जोड़ा गया तो उसे भी जोड़ा जाएगा.सरकार की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई संदिग्ध राशन कार्ड मिले तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई भी जायेगी.